सपनों का जीवन और भविष्य से गहरा सम्बन्ध होता है और इसे साबित करने के लिए 1999 में हर व्यक्ति जो भविष्य पूछने आता था उससे उसके सपनों के विषय में कुछ सवाल किये गए | इस शोध से हमने जाना कि कुंडली का बारहवां घर और उसके स्वामी का सपनों और पूर्वाभास से गहरा सम्बन्ध होता है |
Chat with Ashok Prajapati
जन्मकुंडली का बारहवां घर भविष्य में होने वाली घटनाओं की जानकारी देता है | आज भी मेरे पास जो व्यक्ति कुंडली दिखाने के लिए आते हैं, अधिकतर लोगों को मैं उसके सपनों से जुड़ा सच अवश्य बताता हूँ खासकर कि तब जब उस व्यक्ति के बारहवें घर में कोई ग्रह हो | कुंडली के बारहवें घर में यदि शनि हो तो व्यक्ति को नींद में कमी होती है और अजीब अजीब सपने दिखाई देते हैं | यदि मंगल आपके बारहवें घर में हो तो आपके सपनों में आपके मित्र, भाई बहन या कोई अन्य घर का सदस्य अक्सर दिखाई देगा | आपको जीवन में चोट लगने, सर्जरी या आपरेशन से पहले और शादी से सम्बंधित पूर्वाभास हो सकता है | यदि चन्द्र आपके बारहवें घर में हो तो मुसीबत आने से पहले पानी आपको स्वप्न में जरूर दिखाई देता | गुरु यदि बारहवें घर में हो तो बैठे बिठाए आप कभी कभी भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगा पायेंगे | पूर्वाभास की यह शक्ति शराब पीने से कम हो सकती है | गुरु वैसे भी ज्योतिष का कारक ग्रह है | गुरु का यहाँ होना काफी योगकारक होता है | यदि शुक्र आपके बारहवें घर में हो तो आँख फड़कने से आपको भविष्य का आभास होगा | स्त्रियों से सम्बंधित सपनों से आपको भविष्य की जानकारी मिल सकती है | यदि जन्मकुंडली के बारहवें घर में राहू हो तो सांप आपके सपनों में आकर भविष्य की होने वाली घटनाओं की जानकारी देते हैं | यह जरूरी नहीं कि हर स्वप्न से आप अंदाजा लगा सकें कि क्या होने वाला है | हमने इस विषय पर शोध किया है जो अब तक जारी है | यदि इस सम्बन्ध में आपके मन में कुछ सवाल है तो नीचे लिखे कमेन्ट बाक्स में अवश्य लिखकर भेजें | आपकी जिज्ञासा को शांत करने का प्रयास किया जाएगा |