अमृत मंथन के पश्चात देवताओं और असुरों में युद्ध चल रहा था | अमृत देवताओं के पास सुरक्षित था | अमृत को देवताओं से चुराने के उद्देश्य से कुछ असुर ने देवताओं का रूप धारण करके अमृत के पास चले गए | उन्ही में एक मायावी असुर था | उस असुर ने कुछ बूँद अमृत पान तो कर लिया परन्तु सूर्य और चन्द्र ने उसे देख लिया और भगवान् विष्णु को सूचित कर दिया | भगवान् विष्णु उस समय अति सुन्दर मोहिनी अवतार में थे | इस पर भगवान् विष्णु ने सुदर्शन चक्र से उस असुर के शीश को काट दिया | अमृतपान करने के पश्चात अमर हो चुके असुर का कटा हुआ शीश राहू और धड केतु बन गया | इसी के फलस्वरूप राहू से सूर्य और चन्द्र की शत्रुता प्रारंभ हुई | सूर्य और चन्द्र को ग्रहण के समय राहू निगल लेता है परन्तु कुछ समय बाद राहू के कटे गले से सूर्य और चन्द्र बाहर आ जाते हैं |
Chat with Ashok Prajapati

जन्मकुंडली में राहू के साथ सूर्य

जिन लोगों की जन्मकुंडली में राहू के साथ सूर्य या राहू के साथ चन्द्र होता है उनके साथ जीवन में ग्रहण जैसी स्थिति बनती रहती है | यदि राहू के साथ सूर्य हो तो व्यक्ति की आत्मा पर जीवन भर दबाव रहता है | ऐसा व्यक्ति अन्दर से दुखी रहता है और अपनी समस्या किसी को बता नहीं पाता | सूर्य और राहू के एक साथ जन्मकुंडली में होने पर पिता से वियोग, नौकरी में अपमान, राजा द्वारा दंड, मानहानि या कुछ समय के लिए जेल जाना पड़ सकता है |

जन्मकुंडली में राहू के साथ चन्द्र

यदि जन्मकुंडली में राहू के साथ चन्द्र हो तो जीवन भर व्यक्ति भय से ग्रस्त रहता है | ऐसे जातक को माता से वियोग हो सकता है | सास या ससुर में से किसी एक की मृत्यु शीघ्र हो जाती है | मानसिक व्याधियों से जातक परेशान रहता है | निकम्मी संतान या संतान से कष्ट होता है | चन्द्र राहू की युति में यदि चन्द्र के अंश काफी कम हों और राहू अधिक अंशों का हो तो ऐसे व्यक्ति के रक्त सम्बन्ध में किसी व्यक्ति की जल में डूबने, फांसी लगाने, भूत प्रेत से ग्रस्त होने या ऊंचाई से गिरने का भय रहता है |
राहू के लिए उपाय
यदि आपकी कुंडली में राहू और सूर्य या राहू के साथ चन्द्र हैं तो नीचे लिखे उपाय आपको काफी मुश्किलों से बचा सकते हैं |काले कपडे कम पहनें और हमेशा एक कुत्ता पालें | माँ काली के मंदिर में शराब की आहुति दें और भैरों के मंदिर में हर शनिवार एक सिगरेट जलाकर चढाने से राहू का प्रकोप कम होता है | गले में कुछ मत पहनें | राहू काल में कोई शुभ काम प्रारंभ न करें | source
Categories: General Horoscope